आगरा, जुलाई 30 -- सिकंदरा क्षेत्र में मंगलवार शाम कारगिल आरओबी के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान शिक्षक सौरभ शर्मा (36) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी पुष्पांजलि वाटिका सिकंदरा के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मृतक सौरभ पेशे से प्राइवेट शिक्षक था। शादीशुदा था। एक बच्चा भी है। वह प्रति दिन की तरह घर से निकला था। शाम चार बजे करीब पुलिस का फोन आया कि रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला है। जिसके पास मिले कागजात में नाम सौरभ है। परिजन मौके पर पहुंच गए। कपड़े आदि से सौरभ को पहचान लिया। परिजनों का कहना है सौरभ ने ऐसा क्यों किया, ये सवाल भी उसी के साथ चला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...