कानपुर, अप्रैल 18 -- कानपुर देहात, संवाददाता। सिकंदरा थाना क्षेत्र में बिरहाना चौराहे के पास गुरूवार देर रात तेज रफ़्तार बाइक की टक्कर से घसमऊ निवासी एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए । सीएचसी सिकंदरा से रेफर होकर जिला अस्पताल आए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे वहां कोहराम मच गया। घसमऊ गांव के रहने वाले पैसठ साल के बुजुर्ग भारत सिंह गुरूवार शाम को गेहूँ की कटाई करने खेतोँ पर गए थे, देर रात वह साईकिल से घर लौट रहे थे।इटावा -कानपुर हाई-वे पर बिरहाना चौराहे के पास तेज रफ़्तार बाइक की टक्कर से वह उछलकर सड़क पर जा गिरे, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को जानकारी देने के बाद उनको गंभीर हालत में सीएचसी सिकंदरा भेजा, वहां से रेफर होने पर परिजन देर रात उनको जिला अस्पताल लाए, यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौ...