जमुई, जून 21 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता बिनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में जननायक राहुल गांधी जी का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से सामाजिक सेवा के रूप में मनाया गया। इस मौके पर स्थानीय गांवों के बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, प्रेरणादायी किताबें एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्त्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि और जागरूकता बढ़ाना और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर बिनोद कुमार चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जी का जीवन सामाजिक न्याय, समानता, शिक्षा और सर्वधर्म समभाव के लिए समर्पित है। हम सबके लिए यह प्रेरणा है कि समाज के अंतिम पंक्ति के बच्चे तक शिक्षा की अलख जलाएं। बच्चों ने इस मौके पर खूब प्यार जताया और बड़े-बुजुर्गों ने आशीर्वाद...