आगरा, मई 2 -- भीड़भाड़ वाले कारगिल चौराहा (सिकंदरा) के पास शुक्रवार को दुस्साहसिक घटना हुई। दो बदमाशों ने बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में लूटपाट की। भागते समय सराफा कारोबारी योगेश चौधरी (58) ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। एक बदमाश ने सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। दिनदहाड़े कारोबारी की हत्या से दहशत फैल गई। बदमाश लाखों का माल लूटकर ले गए हैं। लूट के दौरान शोरूम पर सिर्फ एक सेल्सगर्ल मौजूद थी। घटना पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे की है। सेक्टर तीन निवासी रेनू ने शोरूम खोला था। व्यस्त रहने वाले कारगिल चौराहे के पास पहली मंजिल पर बालाजी ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। मालिक योगेश चौधरी का शास्त्रीपुरम मार्ग पर रामा एन्क्लेव में घर है। योगेश के बेटे का दा स्काई नाम से इलाके में रेस्टोरेंट भी है। रेनू ने बताया कि उसने सुबह लगभग 10:45 बजे शोरूम खोल...