गंगापार, मई 9 -- सिकंदरा कस्बा रौजा में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी मियां की दरगाह पर जायरीन तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद प्रशासन ने नई रणनीति बनाई है। अब दरगाह की ओर आने वाले सभी सड़कों पर नाकेबंदी की जाएगी। इसके लिए पीएसी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही दरगाह पर आने वाले जायरीन को रोका जाएगा। बहरिया थाना के सिकंदरा चौकी अंतर्गत रौजा में गाजी मियां के दरगाह पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले जेठ मेले पर प्रशासन ने कई कारणों से रोक लगा दी है। यही कारण है कि दरगाह के प्रबंधक सफदर जावेद की ओर से भी मेला लगने की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया। इसमें मेले पर रोक के बावजूद जायरीनों के आने की बात कही गई थी। जिसके कारण प्रशासन ने गाजी मियां की दरगाह पर चारों ओर सुरक्षा घेरा ब...