जमुई, जुलाई 30 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित मंजोष गांव में जमीन खरीद-बिक्री पर लगा प्रतिबंध अब हट गया है। जिलाधिकारी ने इस प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। पिछले 10 महीनों से मंजोष गांव में जमीन के निबंधन पर रोक लगी हुई थी। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने अपने गैर सरकारी संकल्प संख्या 46/2025 के तहत प्रश्न उठाते हुए प्रतिबंध को अविलंब हटाने की मांग की। विधायक द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को जमुई के जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने पत्रांक 510 दिनांक 23/7/2025 के माध्यम से जमीन खरीद-बिक्त्री पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इस निर्णय से मंजोष गांव के ग्रामीणों और किसानों में खुशी की लहर है। सभी ने व...