गंगापार, अगस्त 18 -- दोस्त के संग सिकंदरा बाजार जा रहे युवक को घेर कर दो अज्ञात समेत चार लोगों ने लाठी डंडा और सरिया से पीट दिया। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े तो उनकी जान बची। जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घायल के तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात समेत चार पर केस दर्ज किया है। थरवाई थाना के कुम्भैना निवासी पंकज शुक्ला पुत्र हरिओम का आरोप है कि वह रविवार शाम को अपने साथी संस्कार दिवेदी निवासी सुदी का पूरा तारडीह थाना थारवाई के साथ सिकंदरा जा रहा था वह सिकंदरा तुलापुर स्थित राधारमण पीजी कालेज के सामने पहुंचा ही था की पहले घात लगाए थरवई थाना के बसौधा निवासी आलोक यादव और तुलापुर के अनमोल बैठे थे वह दोनों उन्हें देखते ही बाइक रोक लिया और दौड़ाकर लाठी डंडा और लोहे की सरिया से पीटने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े तो उनकी जान बची भीड़ एकत्र ह...