जमुई, मई 9 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि गुरुवार को सिकंदरा एवं लछुआड़ थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन महिला सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछुआड़ रोड धोबीघाट के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने ऑटो में जबरदस्त ठोकर मार दी। ऑटो पर सवार दो महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सभी लोग गया से ऑटो पर सवार होकर खैरा थाना क्षेत्र के खड़हुई गांव जा रहे थे। इसी क्रम में धोबी घाट के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने ऑटो में ठोकर मार दी। जिसमें खड़हुई गांव निवासी जनार्दन सिंह की 45 वर्षीय पत्नी मालती देवी, संजय कुमार सिंह की 45 वर्षीय पत्नी संगीता देवी, कल्लू यादव का पुत्र छोटू कुमार, कैलू ठाकुर का पुत्र विपिन कुमार एवं राधे यादव का पुत्र प्रमोद यादव गंभीर रूप से घायल हो...