हाथरस, जुलाई 21 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता कासगंज रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव डुकरिया बंबा के समीप शनिवार की रात्रि कांवड़ लेकर राजस्थान जा रहे कांवड़ियों पर कुत्ते ने हमला बोल दिया। जिसके चलते चार कांवड़िया घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। यहां गंभीर रूप से एक घायल एक कांवरिया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा तीन का उपचार किया गया। गांव निठारी बयाना तहसील जिला भरतपुर राजस्थान निवासी कांवड़िया सोरों से डाक कांवड़ लेकर प्रहलाद राजपूत पुत्र विजय राजपूत, सोनू पुत्र बाबू सिंह, राज कुमार पुत्र दौलत सिंह तथ राम प्रसाद पुत्र देवेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ गांव जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार की देर रात्रि ढाई बजे के लगभग एक कुत्ते ने उन पर अगसौली से पहले डुकरिया के बंबा के समीप हमला बोल दिया। जिसको लेकर घायल कांवड़िया जोश...