हाथरस, दिसम्बर 31 -- शिक्षाविद् स्वआलोक गुप्ता की स्मृति में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। पहले सेमीफाइनल में सिकंदाराराऊ की टीम ने हसायन को पराजित किया। वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हाथरस चाजर्स ने रोमांचक मुकाबले में मुरसान को पाराजित किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज डीआरबी इंटर कॉलेज में सिकंदाराऊ और हाथरस चाजर्स के मध्य खेला जाएगा। डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे शिक्षाविद् स्व अलोक गुप्ता स्मृति टीचर्स लीग संस्करण पांच में मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में हसायन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।मैच का टॉस नितिन बागला और कृष्ण गोपाल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। सिकंदराराऊ की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाएं...