हाथरस, जुलाई 5 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता शुक्रवार की सुबह अलीगढ़ रोड स्थित गांव बिलार पर अलीगढ़ की ओर से आ रही ईको कार में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा में सवार 6 आंशिक रूप से घायल हो गए | हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया | जानकारी के अनुसार अशोक कुमार अपने भाई हेमंत, अभय और अपनी भाभी पिंकी, सुनीता और उनके छोटे-छोटे तीन बच्चों के साथ इको कार से फरीदाबाद हरियाणा से भोगांव मैनपुरी जा रहा था। अलीगढ़ रोड स्थित गांव बिलार पर सुबह 8 बजे के लगभग पहुंचते ही अलीगढ़ की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे इको कार सवार लोग घायल हो गए कार को चालक संजय निवासी फ़रीदाबाद चला रहा ...