हाथरस, जुलाई 7 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता नगर में रविवार की दोपहर को पुरानी तहसील रोड स्थित जलसागाह से रंजोगम के साथ ताजिये व अलम निकाले गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह,सीओ जैनेंद्र नाथ अस्थाना, कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह पुलिस पीएसी बल के तथा सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर,के, वर्मा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौजूद थे। ताजियों का जुलूस परम्परागत रूप से अपने निर्धारित मार्गों से निकाला गया। जानकारी के अनुसार मुहर्रम के महीने की 10 तारीख को इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन तथा उनके 72 परिजनों व साथियों की शहादत को याद करते हुए ताजिये व अलम मुस्लिम समाज द्वारा रंजोगम के साथ निकाले गये हैं। इस दिन शिया समुदाय के मुस्लिम मुहर्रम को गम के रूप में मनाते हैं। इस दिन इमाम हुसैन और ...