हाथरस, अप्रैल 27 -- फोटो- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलार में रविवार सुबह मछली पालन वाले तालाब में डूबकर एक बालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। गांव बिलार निवासी दस वर्षीय देव कुमार बघेल पुत्र हरबिलास रविवार सुबह अपनी दादी के साथ खेत पर जाने की कहकर चला गया। रास्ते में दादी को छोड़कर वह बच्चों के साथ कहीं चला गया। जब काफी देर तक देव खेत पर नहीं पंहुचा तो परिजन उसे तलाशने लगे। खोजबीन के दौरान खेत के रास्ते में मछली पालन वाले तालाब के पास परिजनों को देव के कपड़े रखे मिले। इसको लेकर एक युवक ने तालाब में घुसकर बालक को तलाश किया। काफी प्रयास के बाद बालक का शव तालाब में पड़ा हुआ मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं हाद...