हाथरस, सितम्बर 23 -- सिकंदराराऊ। सिकंदराराऊ अलीगढ़ रोड पर मंगलवार की तड़के कार और कैंटर की भीषण भिड़त में सिकंदराराऊ के चार दोस्तों की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई। इन चार मौतों के बाद सिकंदराराऊ में चीत्कार मची रही। हर आंख नम हो गई। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जो दोस्त हर समय एक साथ घूमते फिरते थे। उनकी मौत इस क्रदर होगी। रात को चारों दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त का जन्म दिन मनाया। खूब जश्न किया,लेकिन इन युवा दोस्तों ने एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया। रात को जन्म दिन का जश्न पंत चौराहा पर कार पर ही रखकर काटा गया। केक काटने के बाद सभी दोस्त अतुल यादव के ढाबे पर चले गया। वहां सभी ने मिलकर पार्टी की। लोगों की माने तो पार्टी करने के बाद अतुल अपने ढाबे पर रह गया। बाकी तीनों दोस्त गाड़ी लेकर घूमते रहे। मगर तीन बजे लोगों फिर घूमते ...