हाथरस, अप्रैल 21 -- -कोतवाली क्षेत्र के जयदेव नगर में बरात चढ़त के दौरान हुआ हादसा सिकंदराराऊ। संवाददाता हाथरस रोड स्थित जयदेव नगर में बरात चढ़त के दौरान रात्रि में पीछे से आ रही बोलेरो कार ने घोड़ा बग्गी में टक्कर मार दी। जिसके चलते बग्गी क्षतिग्रस्त हो गई,वहीं उस पर बैठा दूल्हा व उसका भतीजा तथा बग्गी चालक व एक पड़ोसी महिला घायल हो गयी। हादसे को लेकर बरात में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी चालक को कोतवाली लेकर आ गई। मुकेश कुमार पुत्र गज्जू सिंह निवासी गांव नयावास राजघाट बुलंदशहर हाल निवासी हाथरस रोड स्थित जयदेव नगर की शादी मथुरा निवासी ललिता से हो रही थी। इसी दौरान शुक्रवार रात 11 बजे के लगभग जब बरात चढ रही थी, इसी दौरान पंत चौराहे की ओर से आ रही बोलेरो कार ने घोड़ा बग्गी में पीछे से टक्कर मार दी।...