हाथरस, जून 9 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कासगंज रोड बाईपास पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे दो युवकों को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी । जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां से दोनों युवकों को अलीगढ़ रेफर कर दिया । घायल युवक के पिता ने कोतवाली में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नरेश बाबू पुत्र उमराव सिंह निवासी गांव कठैरा थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गत 5 जून की सुबह साढ़े दस बजे करीब मेरा पुत्र सुरेंद्र व उसका साथी महीपाल पुत्र रामपाल कासगंज जाने को बाईपास पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे । तभी सिकंदराराऊ की ओर से तेज गति से आ रही बाइक के चालक ने दोनों युवकों में टक्कर मार दी । हादसे में द...