हाथरस, अगस्त 16 -- सिकंदराराऊ में निकली श्री कृष्ण भगवान की शोभायात्रा -(A) सिकंदराराऊ। संवाददाताकृष्ण जन्मोत्सव सेवा समिति द्वारा नगर में शनिवार को पहली बार हवन यज्ञ के बाद सैकड़ों सर्व समाज के लोगों का पगड़ी बांधकर व प्रतीक चिन्ह देकर शोभा यात्रा कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। उसके बाद मौहल्ला गौसगंज स्थित गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज से भगवान श्री कृष्ण के 5252 वें जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा आकर्षक झांकियों व बैंड बाजों के मध्य निकाली गई। जिसका रास्तों में अनेक स्थान पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी बल मौजूद था। भगवान श्री कृष्ण योगीराज की शोभायात्रा जीएस कॉलेज से चलकर पुराने डाकखाने, लायक हलवाई, राठी चौराहा, गुरमत गंज, नौरंगाबाद, कोतवाली, जीटी ...