हाथरस, अगस्त 5 -- सिकंदराराऊ। मंगलवार को नगर मे पहली बार भगवान किशोरी बल्लभ जी महाराज मंदिर हुरमतगंज से सावन के महीने मे महाकाल बाबा की पालकी रथ यात्रा धूम धाम से नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। जिसमें पालकी के अलावा कई आकर्षक झांकी भी रथयात्रा की शोभा बड़ा रही थी। इस दौरान रास्तों में अनेक स्थानों पर पालकी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का लोगों द्वारा पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया। पुजारी प्रशांत भरद्वाज ने बताया की यह पालकी सभी भक्तों के सहयोग से पहली बार निकली है। जो मंदिर से चलकर राठी चौराहा, बड़ा बाजार, तिराहा बाजार, नयागंज, जीटी रोड होते हुए निकली। पालकी यात्रा में मुख्य रूप से विकास वार्ष्णेय देवा, मुकुल गुप्ता, वैभव वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, विशाल दरगढ़, अभितेष राजा, विनय माहेश्वरी, अमर दरगढ़, शुभम माहेश्वरी, अभिषेक मेम्बर, राज ...