हाथरस, जून 29 -- सिकंददराराऊ। संवाददाता महाजन वैश्य कुल शिरोमणि दानवीर भामाशाह महाराज की जयंती नगर में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शोभायात्रा यात्रा पुरानी तहसील रोड से निकाली गई जिसका शुभारंभ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने फीता काटकर तथा भामाशाह के छवि चित्र की पूजा अर्चना करके किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी मौजूद थी। शोभा यात्रा पुरानी तहसील रोड से चलकर पुराने डाकघर, नौरंगाबाद, हुरमतगंज, राठी चौराहा, बडा बाजार, नयागंज, जीटी रोड, मोहल्ला रोशनगंज होते हुए मंडी गांधीगंज में आकर संपन्न हुई। इस मौके पर शोभायात्रा के मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि दानवीर भामाशाह ने मुगलों से युद्ध के दौरान महाराणा प्रताप को सेना मजबूत करने तथा हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए अपने खजाने का ...