हाथरस, सितम्बर 27 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। मोहल्ला नौरंगाबाद पच्छिमी स्थित ओम बाबा मंदिर से भगवान राम की बारात आकर्षक झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गयी। जिसका रास्ते में अनेक स्थानों पर पुष्प बर्षा कर तथा जीटी रोड स्थित लाला के नगला में बनी जनकपुरी में बारातियों का स्वागत किया गया। वही भगवान राम की आरती उतारी गई। रामबारात का शुभारंभ समाजसेवी विकास वार्ष्णेय देवा ने भगवान राम की आरती उतारकर तथा पूजा अर्चना करके किया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का पटका पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। बारात में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम, सीओ जैनेंद्रनाथ अस्थाना तथा कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी बल मौजूद थे। जानकारी के अनुसार रामबारात के मुख्य अतिथि विकास वार्ष्णेय देवा को बग...