हाथरस, जुलाई 8 -- -विधायक की पहल पर डीएम के निर्देश पर नगर पालिका ने लगाया पंपसेट सिकंदराराऊ, संवाददाता। भाजपाइयों की मांग पर विधायक वीरेंद्र सिंह राणा द्वारा की गयी पहल के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को सुबह भारी बारिश होने के कारण बगिया बारहसैनी में हुए जल भराव तथा अधिवक्ताओं की हड़ताल की चेतावनी पर तहसील परिसर से नगर पालिका द्वारा पंपसेट लगाकर पानी को नाले के माध्यम से निकाला गया। उसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने विधायक के प्रयास की सराहना की है। वही नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई कराने के कारण नगर में भर गया पानी कुछ ही घंटे भर साफ हो गया। वहीं पालिका कर्मी नाहर सिंह यादव द्वारा तेजी के साथ नालों की सफाई कराई जा रही है। मोहल्ला बगिया बारहसैनी में कई दशकों से बारिश के दौरान पानी भर जाने से लोग परेशान हैं। क्योंकि लोगों को आने-जा...