हाथरस, जनवरी 16 -- सिकंदराराऊ।संवाददाता आबकारी विभाग और पुलिस ने संयूक्त कार्रवाई करते हुए कासगंज रोड स्थित एक ढाबे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान मौके पर दो अभियक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गय अपरआयुक्त आबकारी ने जिला अधिकारी हाथरस के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक कुलदीप चौहान के नेतृत्व में आबकारी स्टाफ, अलीगढ प्रवर्तन टीम और कोतवाली पुलिस टीम ने कासगंज रोड स्थित ढाबा सॉरो जी पर रात्रि मे दबिश दी। छापेमारी के दौरान कुल 408.3 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई। बरामद शराब में 26 पेटी किंगफिशर बियर (500 मिली). 3 पेटी थंडर बोल्ट बियर (500 मिली). 6 पेटी मैकडॉवेल नंबर 1 (180 मिली और 47 क्वाटर ब्लैक डॉग ( 180 मिली) शामिल हैं। छापामार कार्रवाई को लेकर मौके पर हडकंप मच गया और इस दौरान कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को ढावे से पकड़...