हाथरस, अगस्त 27 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। बारह वफात के जुलूस को लेकर अंजुमन सीरत उल नवी कमेटी की बैठक हुमैरा गेस्ट हाउस में हुई l मीटिंग में तय हुआ हर साल की तरह ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी को 12 सितम्बर शुक्रवार दोपहर 2 बजे से पुरानी तहसील जामा मस्जिद से कमेटी के द्वारा निकाला जाएगा l जिसमें सर्व सम्मति से अंजुमन सीरत उल नवी कमेटी के सदर अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद कुरैशी को चुना गया l इस मौके पर कमेटी सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया l जाहिद कुरैशी ने बताया है कि नगर में जुलूस ए मोहम्मदी को इस बार शान ओ शौकत के साथ धूमधाम के साथ निकाला जाएगा और मुस्लिम समाज के सभी सदस्यों से अपील है कि शांति व्यवस्था के साथ डीजे पर धार्मिक कव्वालियों का विशेष ध्यान रखा जाए l इस मौके पर सीरत कमेटी के सदस्य सरपरस्त नवेद खां,...