हाथरस, जुलाई 30 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता मंगलवार की देर रात्रि कोतवाली गेट के सामने ई रिक्शा ने ग्राम चौकीदार में टक्कर मार दी। जिसके चलते मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने ई-रिक्शा को अपने कब्जे में लेकर आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। तथा पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा। गोविंद राम उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी गांव मऊ चिरायल ग्राम चौकीदारी का काम करते थे। देर शाम वह 5 बजे घर से कोतवाली के लिए आए थे। परिजनों के अनुसार उन्होंने कोतवाली परिसर में अपनी साइकिल खड़ी की और फिर थाने से बाहर निकल आए। इसी दौरान देर रात्रि वहां से गुजर रहे एक ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोविंद राम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को लेकर घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी तुरंत वहां आ गयी। सूचना मिलने पर प...