हाथरस, जून 25 -- सिकंदरारऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव पोरा में मंगलवार की दोपहर आम तोड़ते समय पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। परिजनों द्वारा मृतक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार बशीर अहमद निवासी पोरा दोपहर 4 बजे के लगभग पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़े थे। अचानक उनका पैर फिसल गया और जमीन पर गिरते ही गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनको बाग में मौजूद परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन मृतक के शव को घर पर ले गए और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह का कहना है कि गांव पोखरा में आम के पेड़ से गिरकर किसी भी युवक की मौत होने की उनके पास कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...