हाथरस, सितम्बर 2 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। मंगलवार को अलीगढ रोड़ स्थित गांव रतनपुर बाईपास पर ट्यूशन पढ़ाकर आ रहे साइकिल सवार अध्यापक को टक्कर मार दी, जिससे अध्यापक जमीन पर गिर पड़े। जिसको लेकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी और राहगीरों की मदद से मौके पर ट्रक को पकड़ लिया। वहीं घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अध्यापक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार अलीगढ रोड़ स्थित गांव रतनपुर निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह पुत्र मुलायम सिंह रोजाना की तरह गांव सराय से शाम चार बजे ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे। रतनपुर बाईपास पर पहुंचते ही एटा की ओर से तेज गति में आ रहे ट्रक ने साइकिल को ...