हाथरस, जुलाई 14 -- सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न अपराधों में गिरफ्तार किए गए एक दर्जन लोगों को शांति भंग में निरुद्ध करके उनको न्यायालय भेजा गया। जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र रामवीर सिंह निवासी जनसोई, अनिल पुत्र महेन्द्र सिंह एटा रोड पेट्रो पम्प के सामने,रामू पुत्र महेन्द्र निवासी एटा रोड पेट्रो पम्प के सामने, मौ0 रहीश पुत्र मौ0 शरीफ निवासी मौ0 सराय उम्दा बेगम कस्बा, दुष्यंत कुमार पुत्र सूबेदार सिंह निवासी डण्डेश्वरी , जितेन्द्र पुत्र स्व0 बीरेन्द्र सिंह निवासी डण्डेश्वरी, लक्ष्मण सिंह पुत्र स्व0 वीरेन्द्र सिंह निवासी डण्डेश्वरी, सत्यप्रताप सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह निवासी कपसिया,सेवेन्द्र पुत्र श्रीपाल निवासी कपसिया, बृजदीपक उर्फ बौबी पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी बरामई, सोनू पुत्र दुष्यंत कुमार निवासी जिरौली कलाँ, सचिन्द्र उर्फ सच...