हाथरस, जून 12 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता बहजोई के एक रिश्तेदार ने व्यापारी दम्पति पर सामाजिक हमला बोला है। उसने दम्पति पर बीस लाख रुपये के जेवरात चोरी का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं रिश्तेदार ने दम्पति को चोर बताते हुए सोशल मीडिया पर उनका फोटो वायरल किया है। रिश्तेदारी में आयोजित एक समारोह में युवा व्यापारी अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए। मगर अब उनका रिश्तेदार दम्पति पर बीस लाख रुपये के जेवरात चोरी करने का आरोप लगा रहा है। उसने सोशल मीडिया पर दम्पति का एक फोटो वायरल किया है। उसने साफ साफ लिखा है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें। फोटो में दिख रही महिला के हाथ में चोरी की अंगूठी होने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि एक अंगूठी पकड़ी जा चुकी है। बाकी जेवरात अपने पास होने की बात स्वीकार नहीं कर रही है। रिश्तेदार की यह पोस्ट फि...