हाथरस, मई 2 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों सहित समस्त बाजारों में ऐतिहासिक बंद रहा। अधिवक्ता भी कार्य से विरत रहे। इस दौरान सड़क पर बनाये गये पाकिस्तानी झंडे को रौंदते हुए व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रमुख रूप से पंकज गुप्ता, नीरज वैश्य, विशाल वार्ष्णेय, संजीव महाजन, डौबी वार्ष्णेय, भानु प्रताप सक्सेना, राज वार्ष्णेय, अभितेष वार्ष्णेय, निधीश राज चंचू, दुर्गेश पचौरी, हसीन खान, मेहराज कुरैशी, मयंक गुप्ता, विभोर माहेश्वरी, वैभव वार्ष्णेय, सूरज वार्ष्णेय, शिवम माहेश्वरी, मनोज पंडित, दाऊदयाल वार्ष्णेय, खिल्लो वार्ष्णेय, शिवम वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, गिरीश मोहन गुप्ता, मुकुल गुप्ता, बबलू सिसोदिया, जहीर अख्तर कुरैशी आदि मौजूद थे। इस दौरान सुरक्...