बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- ककोड़, संवाददाता। सिकंदराबाद से वाया ककोड़ नोएडा के लिए रविवार को रोडवेज बस संचालन शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया व विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने नारियल फोड़कर किया। आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में दस अगस्त के अंक में बोले बुलंदशहर के शीर्षक रोडवेज बस नहीं चलने से डग्गामार वाहनों में सफर कर रहे ककोड़वासी में समस्या को प्रकाशित किया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने 16 अक्टूबर को परिवहन मंत्री को पत्र देकर ककोड़ क्षेत्र में रोडवेज बस संचालन शुरू कर समस्या के समाधान की बात कही। इस प्रयास में नगर पंचायत चेयरमैन मोहित सिंघल व पूर्व में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी बीना भाटी ने भी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र भेजकर रोडवेज बस संचालन शुरू...