चक्रधरपुर, जून 13 -- चक्रधरपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें अगले कुछ दिन रद्द रहेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 03253 पटना चार्ल्ला पल्ली स्पेशल ट्रेन 16 और 18 जून को रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 07255 चार्लापल्ली पटना स्पेशल ट्रेन 18 जून को रद्द रहेगी। 07256 चार्लापल्ली पटना स्पेशल ट्रेन 20 जून को रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 07005 चार्लापल्ली रक्सौल स्पेशल 16 जून को रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 07006 रक्सौल चार्लापल्ली 19 जून को रद्द रहेगी। आसनसोल मंडल में विकास कार्य को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें दक्षिण पूर्व रेलवे एक आसनसोल रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर 20 से 22 जून तक विभिन्न तिथियों दो जोड़ी मेमू ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और ...