बुलंदशहर, जून 25 -- विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने सरकार से सिकंदराबाद और गुलावठी ब्लॉक में किसान कल्याण केंद्र स्थापित करने की मांग की थी। सरकार ने कुल 55 विकास खण्डों में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत कन्स्ट्रक्शन आफ मल्टीपरपज सीड स्टोर एण्ड टेक्नोलाजी डिसेमिनेशन सेन्टर (किसान कल्याण केन्द्रों) के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था नामित की है। विधायक ने अपने पत्र में कहा था कि सिकन्द्राबाद और गुलावठी ब्लॉक में किसानों की सुविधा हेतु कोई कृषि कल्याण केन्द्र नहीं है, जिस कारण से किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। अब सरकार की इस पहल से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी स्थिति में सुधार होगा। इससे क्षेत्र के किसानों को अपनी फसलों के लिए बेहतर बीज और तकनीकी जानकारी मिल सकेगी, जिससे उनकी उत्पादकता और आय में वृद्धि होगी। -- किसान क...