बुलंदशहर, फरवरी 2 -- कोतवाली क्षेत्र में ईदगाह के निकट स्टील एंड हार्डवेयर की दुकान से चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला मदनभट्ट निवासी शुभम मांगलिक ने तहरीर देकर बताया कि ईदगाह से आगे उनकी शुभम इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के नाम से स्टील एवं हार्डवेयर की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए। जब शनिवार की सुबह दुकान खोली, तो देखा कि सामान बिखरा हुआ है और उनकी दुकान से चोरी हो हुई है। बताया कि चोर छत के रास्ते दरवाजा तोड़कर उनकी दुकान में घुसे और दुकान में रखे 200 किलो पीतल ,हार्डवेयर का सामान, कॉपर वायर ,15 हजार नगदी, वेल्डिंग रोड की पेटी व अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए। उन्होंने बताया कि करीब उनका 2 लाख का सामान चोर ले गए। पुलिस मामले की जा...