बुलंदशहर, जुलाई 8 -- मोहर्रम की 10 तारीख को ताजियों का जुलूस अक़ीदत ओ ख़ुलूस के साथ शांति पूर्वक संपन्न हुआ। ताजिओं के साथ चल रहे अखाड़ों में युवाओं ने बाना, बलैटी, मुक़दर आदि घुमा कर विभिन्न करतब दिखाये। रविवार को ताजियों का जुलूस मौहल्ला रिसालदारान से मुतीब खाँ के बड़े ताजिये से प्रारंभ हुआ। जो शीशों वाली मस्जिद पहुंचा जहाँ खारी कुआँ से दिलशाद का ताजिया व भाटिया वाड़ा से नवाब का ताजिया शामिल हुए। जुलूस सरकारी अस्पताल से होता हुआ दरगाह हाजी बाबा मिस्कीन शाह पहुंचा, जहां सज्जादानशीन व इमामबाड़ा अध्यक्ष सैयद शाह हुसैन मिस्कीनी आदि ने जुलूस का स्वागत किया। वहीं सज्जादानशीन डॉ. हाफ़िज़ मौहम्मद उमर मिस्कीनी, सैयद ताजुद्दीन शाह मिस्कीनी आदि ने परम्परानुसार बड़े ताजिये को धूनी आदि से स्वागत किया। मोहल्ला सराय झाँझन होता हुआ जुलूस दामोदर टाकीज़ प...