बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- शासन स्तर से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया लगातार बदला जा रहा है। अब बिना ड्राइविंग टेस्ट के लाइसेंस नहीं मिल पाएगा। इसके लिए जिले में ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग सेंटर पर टेस्ट के बाद ही डीएल जारी हो रहा है। वर्तमान में पहासू रोड पर ट्रेनिंग सेंटर पर टेस्ट लिए जा रहे हैं। अब सिकंदराबाद में भी आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जल्द ही परिवहन विभाग के अधिकारी जमीन का निरीक्षण करेंगे। जिले में चार ड्राइविंग ट्रेनिंग और टेस्टिंग सेंटर का निर्माण करने की प्रक्रिया चल रही है। अभी तक खुर्जा-पहासू रोड पर ड्राइविंग ट्रेनिंग और टेस्टिंग सेंटर शुरु हो सका है। वहीं अनूपशहर रोड पर भी लगभग निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा स्याना में भी ट्रेनिंग सेंटर बनाने की तैयारी है। अब...