बुलंदशहर, जून 18 -- मंगलवार दोपहर सिकंदराबाद में हुई पहली ही तेज बारिश ने नगर पालिका के तमाम दावों की सच्चाई उजागर कर दी। लगभग आधे घंटे हुई बारिश ने नगर के कई मोहल्लों को जलमग्न कर दिया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पालिका द्वारा नालों की समय पर सफाई कराने के दावों के बावजूद बारिश का पानी सड़कों पर बहता नजर आया। सरायझांझन, गोकुलगंज, पुराना होली मेला रोड, कायस्थवाडा, खत्रीवाडा, सलेमपुर रोड जैसे मोहल्लों में जल भराव की स्थिति बन गई। पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया, वहीं दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया। रोहित ने बताया कि, हर साल की तरह इस बार भी नगर पालिका ने नालों की सफाई का सिर्फ दिखावा किया है। बारिश होते ही नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ गया।गोकुलगंज निवासी रुखसार बेगम ने कहा कि बारिश से ...