बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को सिकंदराबाद नगर के चार परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।नगर के जेएस डिग्री कॉलेज, एमएस इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज एवं अग्रसेन इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।परीक्षा के दौरान पुलिस बल की तैनाती रहेगी, साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी करेंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को समय से केंद्र पर पहुंचने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई है। साथ ही ...