बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- ।बुलंदशहर के डीएवी कॉलेज के मैदान पर बीबीसी स्कूल द्वारा आयोजित बीबीसी यंग हंट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मैच खेले गए। दूसरा मैच बीसीसी स्कूल सिकंदराबाद और जेएमएस हापुड़ के बीच हुआ। टॉस जीतकर जेएमएस हापुड़ की टीम ने बीबीसी टीम को मात्र 82 रन का लक्ष्य दिया।हापुड़ की तरफ से निकुंज ने 37 रन का योगदान दिया। वही बीबीसी स्कूल क्रिकेट टीम के सौरिश चोपड़ा, कार्तिक वार्ष्णेय ने 3-3 विकेट व सार्थक ने 2 विकेट लिए। बीबीसी सिकंदराबाद ने राघव चोपड़ा की बल्लेबाजी से मात्र 8 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बीबीसी स्कूल क्रिकेट टीम के कार्तिकेय वार्ष्णेय को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार डायरेक्टर राम चोपड़ा ने सम्मानित किया। मोके पर गौरव चोपड़ा, राजेश शर्मा(टोल सर), विजय सक्सेना,नाजिम सर , इलियास सैफी...