बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- कोतवाली को दो भागों में विभक्त कर नए थाने सिकंदराबाद देहात के निर्माण को कवायद शुरू हो गई है। इस नए थाने में सिकंदराबाद के 23 और गुलावठी थाने के 13 गांव शामिल किए जाने प्रस्तावित है। एसएसपी ने थाना निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराए जाने को जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर थाना निर्माण के लिए तहसील प्रशासन ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। जिला प्रशासन द्वारा तहसील अफसरों को पत्र भेजकर नए थाने सिकंदराबाद देहात के निर्माण के लिए भूमि की मांग की है। सिकंदराबाद देहात थाने में 36 गांव शामिल होने प्रस्तावित है। गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव फकाना और कोतवाली सिकंदराबाद की चौकी संतपुरा के मध्य में सिकंदराबाद देहात थाना खोला जाना प्रस्तावित है। ग्राम फकाना में मानक के अनुसार तीन हजार से दस हजार मीटर जमीन उ...