बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- शासन ने सिकंदराबाद-दनकौर मार्ग को फोर लेन में चौड़ा करने और सुदृढ़ीकरण के लिए 17 करोड़ 61 लाख 94 हजार की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह परियोजना दनकौर तिराहे से लेकर निजामपुर बंबे तक की जाएगी, जिसकी कुल लंबाई 2.3 किलोमीटर है। विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने बताया कि इसके लिए क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसे पूरा करने के लिए प्रयास किया गया। इससे अब सिकंदराबाद-दनकौर मार्ग पर यातायात सुगम होगा और क्षेत्र को भीषण जाम से निजात मिलेगी। लंबे समय से इस रोड के टू-लेन होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस मार्ग के फोर लेन का हो जाने से अब न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र को भीषण जाम से भी निर्णायक निजात मिलेगी। ...