बुलंदशहर, सितम्बर 10 -- रोडवेज डिपो से श्रद्धालुओं के लिए साप्ताहिक तीर्थयात्रा बस सेवा जल्द शुरू की जाएगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि अब श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिपो से विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।किसी भी धार्मिक स्थल जैसे हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, बालाजी, खाटू श्याम समेत अन्य तीर्थ स्थलों के लिए श्रद्धालुओं की मांग पर बस चलाई जाएगी। इसके लिए शर्त यह होगी कि यात्रियों की संख्या कम से कम 40 होनी चाहिए। बस को श्रद्धालुओं द्वारा बताए गए स्थान से ही रवाना किया जाएगा।श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यह सेवा सप्ताह में एक बार चलाई जाएगी। यात्रियों की संख्या के अनुसार सेवा की आवृत्ति बढ़ाए जाने की संभावना भी जताई। गौरतलब है कि सिकंदराबाद डिपो से किसी भी धार...