बुलंदशहर, सितम्बर 4 -- नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी शिक्षाविद नितिन भटनागर पेशे से शिक्षक नहीं है, लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा को समर्पित कर दिया है।शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे है। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा हो या व्यावसायिक शिक्षा सभी क्षेत्रो में उन्होंने कॉलेजो की स्थापना कर नगर से बाहर जाने वाले छात्रों के लिए सहूलियत की है। नितिन भटनागर शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम कर चुके हैं। इस समय वे एक प्राथमिक, एक कान्वेंट, दो इंटर कॉलेज, एक पीजी कॉलेज व एक लॉ कॉलेज का संचालन भी कर रहे हैं ।साथ ही एक पब्लिक लाइब्रेरी का भी संचालन उनके देखरेख में होता है । इस लाइब्रेरी में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती ह...