बुलंदशहर, जुलाई 23 -- नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा, रामवाड़ा, कबाड़ी बाज़ार, शेखवाड़ा,बाजार माधोदास सहित कई मोहल्लों में मंगलवार की दोपहर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। करीब 20 घंटे तक लोगों को अंधेरे और उमस भरी भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ा। पावर कारपोरेशन की लापरवाही और समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था न होने से नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि बिजली कटौती अब आम बात हो गई है, लेकिन इतनी लंबी अवधि तक बिजली गायब रहने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। एक ओर भीषण गर्मी में लोगों की नींद हराम रही, तो दूसरी ओर पानी की आपूर्ति भी बाधित होने से घरों में पीने तक का पानी नहीं बचा। नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो वे पावर कारपोरेशन के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। एसडीओ रवि शर्मा ने ...