बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- नगर के मोहल्ला केसरीवाड़ा निवासी दिनेश जैन की पुत्री खुशी जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर और परिवार का नाम रोशन किया है। खुशी की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।खुशी के कारोबारी पिता दिनेश जैन ने बताया कि उनकी पुत्री ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा जेपी इंटरनेशनल स्कूल से उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने कठिन परिश्रम और निरंतर लगन से सीए की परीक्षा पास की। उनकी माता मीनाक्षी जैन ग्रहणी हैं। खुशी की सफलता की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का उनके घर तांता लगा हुआ है। नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही विधायक लक्ष्मीराज सिंह और पालिकाध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित ने भी खुशी जैन के घर पहुं...