बुलंदशहर, जून 9 -- कोतवाली पुलिस की स्कूटी सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक गाजियाबाद तथा दूसरा गौतमबुद्धनगर के हैं। उधर, कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम से मुठभेड़ में गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हो गया। सोमवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात कोतवाली देहात की पुलिस टीम अडोली नहर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों द्वारा उसे रुकने का इशारा किया गया। आरोपी बाइक को तेजी से मोड़कर वलीपुरा नहर के बीच वाले रास्ते पर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस के पीछा करने पर बदमाश फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनस उर्फ चौड़ा पुत्र जहीर निवासी रुकनसराय थाना कोतवाली नगर घायल हो गया। आरोपी के पास से बिना न...