बुलंदशहर, अगस्त 9 -- जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते जलवायु प्रदूषण की जांच पड़ताल करने हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के प्रोफ़ेसर एसएन नाईक द्वारा बुलन्दशहर प्रदूषण टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष सुशील प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आईआईटी दिल्ली की टीम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।प्रमुख सदस्य चौधरी प्रेमराज भाटी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के लोगों का बढ़ते हुए जलवायु प्रदूषण के कारण जीवन नारकीय हो चुका है।करप्शन फ्री इंडिया संगठन जिले के अधिकारियों से लेकर लखनऊ तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत कर चुका है। आईआईटी दिल्ली एवं प्रदूषण विभाग बुलंदशहर की टीम कार्यकर्ताओं ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।इस दौरान प्रेमराज भाटी, स...