बुलंदशहर, जनवरी 24 -- बुलंदशहर। औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम कैंटर की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत को लेकर हंगामा हो गया। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। पुलिस ने समझा बुझाकर कर वापस भेज दिया। फैक्ट्री प्रबंधन ने परिजनों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन वापस चले गए। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार को कैंटर की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी विनीत शर्मा (30 वर्ष) निवासी पिलखनवाली की मौत हो गयी थी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया था। पोस्टमार्टम के बाद रात में परिजन ग्रामीणों के साथ शव को लेकर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। बताया जाता है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के परिजन को नौकरी और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। जिसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर परिज...