बुलंदशहर, जुलाई 20 -- सिकंदराबाद। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जल भराव की समस्या अब शीघ्र समाप्त हो जाएगी। क्षेत्र में 47 करोड़ 10 लाख की लागत से नालों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने निधि स्वीकृत कराई है।औद्योगिक क्षेत्र में नालों की व्यवस्था न होने के कारण बरसात के मौसम में सड़कों पर जल भराव आम हो जाता है। इससे न केवल वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होती थी, बल्कि स्थानीय उद्यमियों और कर्मचारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।स्थानीय उद्यमी और क्षेत्र के निवासी काफी समय से नालों के निर्माण की मांग कर रहे थे। नालों के निर्माण होने से उन्हें बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है और इस...