प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज। दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस में सोनभद्र के राहुल कुमार बनारस से जबलपुर जा रहे थे। जनरल बोगी में बैठे थे। खिड़की किनारे बैठे राहुल के साथ से मोबाइल छीनकर एक लुटेरा भाग निकला। राहुल ने प्रयागराज जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि जैसे ही प्रयागराज से ट्रेन चली थी, उसी वक्त एक युवक चलती ट्रेन से मोबाइल छीन ले गया। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...