मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सिकंदरपुर स्थित स्टेडियम में होगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें एसएसपी सुशील कुमार के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने समारोह के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। मंच की व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, परेड अभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चिकित्सा शिविर, गुड सेमरिटन योजना, पुरस्कार वितरण, एवं संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। निर्णय लिया गया कि 14 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्कूली बच्चों की भागीदारी रहेगी। प्रतिभागियों को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा। परेड अभ्यास 6 अगस्त से प...